भोजपुरी रियलिटी शो 'सुर संग्राम' : मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब प्रदीप पांडेय चिंटू करेंगे होस्टिंग
![bhojpuri reality show sur sangram ko host karte dikhenge pradeep pandey chintu](https://cms.kashishnews.com/Media/2023/October/09-Oct/CoverImage/COimg0e12b1c06f24449ca6da3733c966882312.jpg)
![bhojpuri reality show sur sangram ko host karte dikhenge pradeep pandey chintu](https://cms.kashishnews.com/Media/2023/October/09-Oct/CoverImage/COimg0e12b1c06f24449ca6da3733c966882312.jpg)
DESK : भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अभिनय की दुनिया में सबों का दिल जितने के अब वे टीवी पर नई पारी खेलने को तैयार हैं। चिंटू टीवी पर अब एक रियालिटी शो का होस्टिंग करते नजर आने वाले हैं। जी हाँ, प्रदीप पांडेय चिंटू सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो "सुर संग्राम" में होस्टिंग करते नज़र आएंगे। इस शो के प्रोमो की शूटिंग साकी नाका, अंधेरी ईस्ट मुंबई में सम्पन्न हुई है और इस शो का निर्माण साई बाबा स्टूडियो लिमिटेड कर रही है।
आपको बता दें कि इस शो को इससे पहले मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे दिग्गज कलाकार होस्ट कर चुके हैं। अब उनकी जगह पिछले साल के सबसे अधिक अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का आवर्ड पा चुके प्रदीप पांडेय चिंटू रियलिटी शो "सुर संग्राम" को होस्ट करेंगे, जो संगीत आधारित शो है और इसमें भोजपुरी के एक से बढ़ के एक प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाता है।
इस शो को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसे शोज यह दिखाते हैं कि भोजपुरी कितनी आगे बढ़ रही है। इस शो का हिस्सा बन कर बेहद खुशी हो रही है। मैं चाहूँगा कि इस शो में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकार आयें और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाएं।
चिंटू ने कहा कि बतौर फिल्म स्टार ऐसे शोज में आता रहा हूँ। लेकिन बतौर होस्ट यह मेरे लिये अच्छा अनुभव देने वाला है। मुझे लगता है इस शो को आपने पहले भी खूब पसंद किया है। रियलिटी शो "सुर संग्राम" का यह सीजन भी सबों को बेहद पसंद आएगी। इसमें कई नयापन दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसलिए अभी से हो जाईए तैयार।