बाबूलाल मरांडी ने ली हार की जिम्मेदारी : BJP प्रदेश अध्यक्ष के पद से की मुक्त करने की गुजारिश, कहा : बांग्लादेशी घुसपैठ मेरे लिए एक चुनावी मुद्दा नहीं...

Edited By:  |
 Babulal Marandi took responsibility for the crushing defeat  Babulal Marandi took responsibility for the crushing defeat

RANCHI :झारखण्ड के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।

बाबूलाल मरांडी ने करारी हार की ली जिम्मेदारी

बाबूलाल मरांडी ने चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए पद से मुक्त करने का आग्रह किया है। वहीं, बाबूलाल मरांडी की इस पेशकश को केंद्रीय नेतृत्व ने अस्वीकार कर दिया है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा गया था, ऐसे में किसी एक व्यक्ति विशेष के इस्तीफे का औचित्य नहीं है।

सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

इधर, बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर झारखंड की जनता के नाम एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि आगे भी वो झारखंड में हो रहे घुसपैठ के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

(रांची से संपादक अनुराग ठाकुर की रिपोर्ट)