अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रांची पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद
रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां उत्पाद विभाग ने सिल्ली के घने जंगल में चल रहे अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस रेड में 50 लाख की अवैध विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. इसके साथ ही सीलिंग मशीन,रैपर,बोतल,ढक्कन सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि रांची उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सिल्ली के घने जंगल से 50 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब के साथ सीलिंग मशीन,रैपर,बोतल,ढक्कन समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं.उत्पाद विभाग को जानकारी मिली है कि इन शराब माफियाओं का इंटर स्टेट कनेक्शन है. हालांकि इस मामले में आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन इस नेक्सस को ऑपरेट करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. 488 पेटी शराब की इस बड़ी खेप को सिल्ली इलाके से बरामद किया गया है. वहीं शराब की प्लास्टिक पाउच भी बरामद की गई है. इस पर ओनली फॉर गोवा लिखा हुआ है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---