बिहार में संघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान : माले विधायक ने कर दी बड़ी घोषणा, कहा : सरकार ने नहीं सुनी BPSC अभ्यर्थियों की बात तो...

Edited By:  |
Reported By:
Announcement of Sangharsh Yatra in Bihar Announcement of Sangharsh Yatra in Bihar

PATNA : BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग कर रही वामदल के स्टूडेंट विंग ने बड़े आंदोलन की बिगुल फूंक दी है। रविवार को अगिआंव के माले विधायक शिव प्रकाश रंजन ने बिहार में संघर्ष यात्रा निकालने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा के दौरान JNU छात्रसंघ अध्यक्ष भी मौजूद थे।

बिहार में संघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान

उन्होंने कहा कि लगातार 26 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। अगर सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी तो हम बिहार के कोने-कोने में जाकर युवाओं को एकत्रित करेंगे और संघर्ष यात्रा निकालेंगे।

युवाओं का पटना में होगा महाजुटान

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान युवाओं का पटना में महाजुटान होगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा। विधायक शिव प्रकाश रंजन ने इस आंदोलन में सभी छात्र संगठनों से शामिल होने की अपील की है।