पटना में आइसा का प्रदर्शन : 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग, राज्य सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
PATNA :राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत आज पटना में आइसा आरवाईए सहित बिहार के अन्य छात्र युवा संगठनों ने पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया तथा बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द कर पुनः आयोजित करने की मांग की। बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर बिहार भर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया है। राज्यभर में आज जिलाधिकारी दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
पटना में आइसा आरवाईए, डीवाईएफवाआई एआईएसएफ, सोशल जस्टिस आर्मी, एनएसयूआई मजदूर संघर्ष समिति के कार्यकर्त्ताओं ने कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में पेपर लीक नियम बन गया है। भाजपा-जदयू की सरकार कोई भी परीक्षा आयोजित करवाने में सक्षम नहीं है। शिक्षा माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है।
बापू परीक्षा केंद्र पर पुनः आयोजित परीक्षा में भी गलत प्रश्न पूछे गए थे। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को सरकार रद्द करे और पुनः परीक्षा आयोजित करे। बिहार भर में आंदोलन को तेज किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव छात्रों के सवाल पर ही होगा।
सरकार ने माफियाओं को बचाने के लिए छात्रों पर लाठियां बरसाई है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। बीपीएससी के सवालों पर जवाब मांग रहे आइसा नेताओं को मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया जा रहा है और नजरबंद किया जा रहा है। भाजपा-जदयू लगातार लोकतंत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। बिहार के छात्र युवा संगठन इस दमन के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम में आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, सह सचिव कुमार दिव्यम, अनिमेष चंदन, ऋषि कुमार, हेमंत राज, मनीष कुमार, आरवाइए राज्य सह सचिव विनय कुमार, पुनीत पाठक, डीवाईएफवआई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, रजनीश कुमार, अनिल रजक, राहुल कुमार, एआईवाईएफ से शंभू देवा, एनएसयूआई से सूरज यादव, अमित चौधरी, रामजी यादव, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद, राहुल कुमार, रजनीकांत, रंजन क्रांति, कुंदन कुमार यादव, देव शंकर आर्य मौजूद थे।