अमित शाह के बयान पर भड़की आइसा : विरोध-प्रदर्शन कर फूंका पुतला, कहा : अमर्यादित टिप्पणी करने पर माफी मांगें गृह मंत्री

Edited By:  |
Reported By:
 AISA angry over Amit Shah's statement  AISA angry over Amit Shah's statement

PATNA : संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभा में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।

प्रदर्शन में शमिल राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दिल में बाबा साहब को लेकर के कोई सम्मान नहीं है। यह संविधान को नहीं मानने वाले लोग हैं और आज खुलेआम संसद में बाबा साहेब के उपर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।

राज्य उपाध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। संविधान पर हमला करने वाले लोग बाबा साहेब का सीधे अपमान कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी माथे से संविधान लगाते हैं लेकिन दिल में संविधान नहीं है। प्रदर्शन में प्रीति पासवान, अदिति कुमारी, ऋषि कुमार,आर्यन यादव, सूफियान, मुद्दसिर, आशीष सहित दर्जनों छात्र शमिल थें।