GOOD NEWS : शिक्षा के बाद कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली,BPSC ने जारी किया विज्ञापन ...
Patna:-बिहार में विभिन्न विभागों के खाली पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रकिया लगातार चल रही है.शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के बाद कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है.कृषि विभाग के एक हजार से ज्यादा अधिकारियों के पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग(Bpsc) ने विज्ञापन जारी किये हैं.जल्द ही इनकी परीक्षा लेकर नियुक्ति पत्र दी जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के 1051 अधिकारियों के पदों के लिए बीपीएससी ने विज्ञापन जारी की है.कुल 1051 में से सबसे ज्यादा 866 प्रखंड कृषि पदाधिकारी के हैं.इसके साथ ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,उप परियोजना निदेशक और सहायक निदेशक के 155 पद,कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक के 19,पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक के 11 पदों पर बहाली होनी है.इसके लिए 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू 15 जनवरी से शुरू हो जायेगी और अभ्यर्थी 28 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे.
बीपीएससी के विज्ञापन के अनुसार संविदा पर काम करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी.उन्हें एक वर्ष के काम के एवज समें 5 अंक का ग्रेस अंक दिया जायेगा और अधिकतम 25 अंक ग्रेस के रूप में दिया जा सकता है.
इस परीक्षा में सामान्य हिन्दी एवं सामान्य ज्ञान के साथ ही कृषि से जुड़े हुए प्रश्नपत्र होंगे.फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा और सक्षात्कार में मिले अंकों की मेधा सूची के आधार पर होगा.
बताते चलें कि सरकार के आदेश पर बीपीएससी ने दो चरणों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की है.वहीं बीटीएससी द्वारा 10 हजार से ज्यादा एएनएम के लिए परीक्षा की प्रकिया तेज की है,वहीं हाल ही में दारोगा की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित की गयी है.सिपाही भर्ती के लिए भी परीक्षा शुरू की गयी थी पर प्रश्नलीक होने की वजह से उसे कैंसल कर दिया गया है और जल्द ही उसकी भी परीक्षा फिर से ली जायेगी.सरकार के कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाये,जिससे कि एक तरफ विभागों का कामकाज बेहतर हो और दूसरी तरफ ज्यादा से ज्यादा नौकरी युवाओं को मिले,जिससे राज्य के युवाओं की सोच वर्तमान सरकार के प्रति और ज्यादा साकारात्मक हो सके.