Bihar : 25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा नवादा पुलिस के हत्थे, हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

Edited By:  |
Reported By:
 A criminal carrying a reward of Rs 25,000 was caught by Nawada police.  A criminal carrying a reward of Rs 25,000 was caught by Nawada police.

NAWADA :नवादा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नवादा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक 25 हजार के इनामी बदमाश विकास यादव उर्फ नोखा को नवादा जिले के पकरीबरावां थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश लूट और मारपीट जैसे अन्य मामलों में फरार चला रहा था।

25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

पकरीबरावां पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप 10 लिस्ट में शामिल इनामी बदमाश जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ईंटबांध गांव के निवासी बिंदेश्वरी यादव का पुत्र विकाश यादव उर्फ नोखा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जुगली रोड के पास अपने अन्य साथियों द्वारा एक व्यक्ति से 23 हजार नकद, बाइक और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

इस लूट की वारदात में 7 अभियुक्त की संलिप्तता पायी गयी थी, जिसमें 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, फरार एक मात्र अभियुक्त विकास उर्फ नोखा लूट की वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पकरीबरावां थाना की पुलिस ने विकास यादव उर्फ नोखा के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो उठी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार सर्विलांस का सहारा लिया तो विकास उर्फ नोखा का लोकेशन हरियाणा में मिला। डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि विकास के खिलाफ पकरीबरावां थाना में लूट और मारपीट जैसे अन्य गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं, जिसे हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इनामी बदमाश विकाश उर्फ नोखा के विरुद्ध पूर्व में भी नवादा एवं जमुई जिला के विभिन्न थानों में लूट और आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं।