झारखंड कैबिनेट की बैठक में 37 प्रस्तावों पर मुहर : नर्सिंग कॉलेज के नियमावली में संशोधन, मुख्यमंत्री मंइयां योजना के लिये अब ऑफलाइन आवेदन भी

Edited By:  |
 37 proposals approved in Jharkhand cabinet meeting  37 proposals approved in Jharkhand cabinet meeting

रांची : झारखंड़ में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 73 प्रस्तावों पर सहमति बनी है. बाल आरक्षियों को अन्य पदों पर नियुक्त करने के संबंध में प्रस्ताव पर मुहर लगी है. झारखंड कार्यपालिका 2000 में संसोधन पर सहमति. सभी केंद्रीय एजेंसी से संबंधित मामले की निगरानी कैबिनेट करेगा. मानकीय मुंडा प्रधान राशि में शत प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई. सीएम अस्पताल कायाकल्प योजना से संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति पर सहमति बनी. झारखंड अन्तर्गत सभी नर्सिग कॉलेज के नियमावली में संशोधन, न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक के आधार पर चयन होगा

इन प्रस्तावों के अलावा... कोडरमा और चाईबासा में सौ-सौ एमबीबीएस सीट की स्वीकृति के प्रस्ताव पर मुहर लगी. प्रधान वनारक्षी के 1300 से अधिक पदो को मिली स्वीकृति. दुमका ज़िला अंतर्गत मसलिया में भूमिगत पाइप लाइन में संधोधन से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी. बैंकों में खाता खोलने और पैसा रखने संबंध में प्रस्ताव को मिली स्वीकृति. दक्षिण पूर्व रेल लाइन के बीच पड़ने वाले क्रॉसिंगों पर आरओबी बनाने के लिए रेलवे और राज्य सरकार के बीच MOU पर सहमति बनी. राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही एयर एंबुलेंस के किराए में 50 प्रतिशत की कटौती की गई. बिरसा कृषि फसल बीमा की शुरुआत 2024-25 से संबंधित प्रस्ताव पर सहमति. ऋण माफ़ी 50000 से बढ़ा कर 2 लाख के संबंध में प्रस्ताव पर मुहर लगी. फसल सुरक्षा योजना के तहत 30 करोड़ की स्वीकृति दी गई. झारखंड मंइयां योजना की स्वीकृति, अब ऑफ लाइन आवेदन लिया जायेगा.