BIG BREAKING : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकार ने जनहित में लिया बड़ा फैसला
PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। इस मीटिंग में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश सरकार ने जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है।
पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए BCCI की सहमति मिल गयी है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ लीज पर समझौता होगा। 40 हजार कैपेसिटी का स्टेडियम बनेगा। इसमें 76 कॉरपोरेट बॉक्स होंगे। साथ ही 70 रूम का फाइव स्टार होटल बनेगा। साथ ही लेवल पार्किंग होगा। 7 साल के 50 फीसदी के पार्टनरशिप पर स्टेडियम दिया जाएगा। डे-नाइट क्रिकेट मैच भी होंगे।
इसके साथ ही इस मीटिंग में बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण सेवा संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी मिली है। स्वास्थ्य विभाग के x-ray टेक्निशियन संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली है। बिहार क़ृषि विभागीय लिपिक संवर्ग भर्ती प्रोन्नानति सेवाशर्त नियमावली 2024 के गठन को मंजूरी मिली है। मुंबई में बिहार भवन का निर्माण होगा। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर ये भवन बनेगा। 5 करोड़ 92 लाख 82 हजार की लागत से ये भवन बनेगा।
वहीं जल संसाधन विभाग में 22 तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 किमी (वि.दू. 732.00) से 240.85 किमी (वि.दू 790.00) तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाइनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) मात्र है. की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव।