JHARKHAND ELECTION 2024 : CPI ने विधानसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI )ने मंगलवार को रांची में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं पार्टी ने 5 विधानसभा सीट पर बाद में घोषणा करेगी.

सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि नाला से कन्हाई चंद मालपहाडिया,सारठ से छाया कोल,बरकट्ठा से महादेव राम,डालटेनगंज से रुचिर तिवारी,कांके से संतोष कुमार रजक,सिमरिया सुरेश कुमार भुईयां,चतरा से डोमन भुईयां,विशुनपुर से महेंद्र उरांव और भवनाथपुर विधानसभा सीट से घनश्याम पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है.

राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि रांची,मांडू,हजारीबाग,बड़कागांव और पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर भी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि उनके उम्मीदवारों की घोषणाएं आज नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर इन पांच सीटों के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी.