20 सितंबर से शुरु होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा : राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का शिड्यूल तय
रांची:आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. विगत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित कर इसकी शुरुआत कर दी है. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा शुरु करने को लेकर 20 सितंबर को साहेबगंज आ रहे हैं.
भाजपा का परिवर्तन यात्रा पूरे राज्य में 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा. यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई करीब 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के कई नेता शामिल होंगे.
परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव,ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी समेत तमाम नेता शामिल होने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 22 सितंबर को झारखंड आने वाले हैं. वहीं स्मृति ईरानी 23 सितंबर को , 28 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आने वाले हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 21,22,24,26 और 30 सितंबर को झारखंड दौरा है. वहीं 24 सितंबर को मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का खूंटी और विष्णुदेव साय का सिमडेगा में जनसभा है.