Bihar News : फेसबुक LIVE आकर युवक ने गंगा में लगायी छलांग, कर ली आत्महत्या, पिता, भाई और प्रेमिका पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
 Young man jumped into Ganga after coming on Facebook LIVE  Young man jumped into Ganga after coming on Facebook LIVE

PATNA :राजधानी पटना में एक युवक ने फेसबुक पर LIVE आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी और आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपने पिता, भाई और अपनी प्रेमिका को दोषी ठहराया।

फेसबुक LIVE आकर युवक ने गंगा में लगायी छलांग

दरअसल, 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट पर 28 साल के अमित कुमार यादव नाम का युवक फेसबुक लाइव आकर अपना दर्द बयां करते हुए गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस SDRF की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर डेडबॉडी को बाहर निकाल लिया है।

पिता, भाई और प्रेमिका पर लगाया ये गंभीर आरोप

वहीं, फेसबुक लाइव पर युवक ने बताया कि संपति विवाद में उसके पिता और भाई ने मारपीट की है, जिनको वो दोषी भी बताया है। साथ ही अपनी प्रेमिका को भी दोषी बताते हुए आत्महत्या कर ली है। वहीं, पटना के मालसलामी थानाध्यक्ष और युवक के पिता बैजू प्रसाद यादव इस घटना को हादसा बता रहे है। उनका कहना है कि युवक गंगा नदी के बीच में स्थित पेड़ पर चढ़कर फ़ोटो और वीडियो बना रहा था, जहां उसका पैर फिसल गया और वो गंगा नदी में गिरकर डूब गया।