Bihar News : नकाब पहनकर पुलिस को चकमा देने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार, ऑटो पर सवार होकर करती थी स्मैक की तस्करी

Edited By:  |
Reported By:
Woman smuggler who dodged police by wearing mask arrested Woman smuggler who dodged police by wearing mask arrested

MUZAFFARPUR : 'उड़ता पंजाब' की तरह अब बिहार भी नशे की लत में आगे बढ़ता जा रहा है। पुलिस को चकमा देने के लिए अब इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं, जो नकाब पहनकर लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी, जिसका मुजफ्फरपुर पुलिस ने खुलासा किया है।

भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार की गई है। यह गिरफ्तारी सिकंदरपुर इलाके के अहियापुर पुल के पास की गई है। वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिठनपुरा इलाके की एक महिला जो ऑटो से स्मैक का कारोबार करती है, हर रोज गाड़ी की अदला-बदली कर अखाड़ाघाट पुल को पार करती है।

इस सूचना के बाद सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, जिसके बाद स्मैक की पुड़िया के साथ महिला को दबोच लिया गया। वहीं, इस मामले पर सिकंदरपुर थाना अध्यक्ष रमन राज ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला तस्कर टावर चौक से अखाड़ा होते हुए अहियापुर को मादक पदार्थ लेकर एक टोटो गाड़ी से जा रही है। इसके बाद वहां जांच के दौरान उक्त महिला को हिरासत में लिया गया।

तलाशी के बाद उसके पास से बरामद एक झोले से 800 पुड़िया बरामद किया गया, जिसके बाद महिला को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार स्मैक तस्कर महिला की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली सलमा खातून के रूप में हुई है।