Bihar : जल संसाधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक, कहा : CM की प्रगति यात्रा में किए गये एलान को धरातल पर उतारें अधिकारी

Edited By:  |
Reported By:
 Water Resources Minister held review meeting  Water Resources Minister held review meeting

PATNA :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न जिलों में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं पर विभागीय तैयारियों की जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को सिंचाई भवन सभागार में आयोजित बैठक में विस्तृत समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में विभागीय मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे तथा सभी प्रक्षेत्रों के मुख्य अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे।

बैठक में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं को जल्द धरातल पर उतारना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। जो भी घोषणाएं जल संसाधन विभाग से संबंधित हैं, उनके कार्यान्वयन के लिए की जा रही तैयारियों की वरीय अधिकारी खुद नियमित समीक्षा करें और उसे तत्परता से पूरा कराएं।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यदि किसी योजना के कार्यान्वयन में भूअर्जन को लेकर कोई समस्या आ रही है तो विभागीय अधिकारी संबंधित अंचलाधिकारी और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर उसका शीघ्र समाधान कराएं। भूअर्जन के लिए खाता, खसरा और एलाइनमेंट फाइनल हुआ है या नहीं, इसकी समीक्षा कर लें।

जल संसाधन मंत्री द्वारा सभी मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया कि योजना से सम्बंधित सभी गतिविधियों पर एक साथ काम करे। योजना से संबंधित डिजाइन, ड्राइंग और डीपीआर तैयार करने से लेकर उसके कार्यान्वयन तक की सभी आवश्यक कार्रवाई यथाशीघ्र पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा को धरातल पर उतारने से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने के लिए उन कार्यों की एक चेकलिस्ट बना लें और मुख्य अभियंता खुद उन कार्यों से संबंधित प्रगति की नियमित बिंदुवार समीक्षा करें एवं किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते।