विधायक कमलेश सिंह ने भाजपा का थामा दामन : भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
रांची : झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में आयोजित मिलन समारोह में एनसीपी नेता एवं विधायक कमलेश सिंह शुक्रवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा, पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार राय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया.
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि हम पहले भी बीजेपी को सहयोग करते रहे हैं. चाहे वह राज्यसभा का चुनाव हो या कोई भी मुद्दे हो, हम बीजेपी के साथ हमेशा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के जितने भी पार्टी हैं वो कुएं के समान हैं. हम कुएं से बाहर होकर समुद्र वाले पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर लिए हैं और जो भी बीजेपी की नीति और सिद्धांत होगा उस पर हम काम करेंगे. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि कमलेश जी हमेशा बीजेपी का साथ देते रहे हैं. असम के सीएम ने एमएलए कमलेश से कहा कि आप बीजेपी का सदस्यता ग्रहण कर लिए हैं तो हमलोग मिलजुल कर आने वाले झारखंड का चुनाव साथ लड़ेंगे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट----