PATNA पहुंची CONGRESS की तिकड़ी : विधानसभा उपचुनाव में नीतीश के साथ तेजस्वी के खिलाफ भरेंगे हुंकार,पटना में रोड शो निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
UPCHUNAV KO LEKAR CONGRESS KI TIKRI PAHUCHI BIHAR UPCHUNAV KO LEKAR CONGRESS KI TIKRI PAHUCHI BIHAR

PATNA:-हाल ही में काग्रेस में शामिल हुए JNU के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी के साथ पटना पहुंच गयें हैं।पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर युवाओं कार्यकर्ताओं की भीड़ ने भव्य तरीके साथ स्वागत किया और पटना की सड़को पर रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

कन्हैया कुमार,हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी आगले कुछ दिनों तक बिहार के तारारपुर और कुशेश्वर स्थान में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेगें।इस उपचुनाव में कांग्रेस को एक साथ दो मोर्चा पर संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि एक तरफ एनडीए गठबंधन की तरफ से सत्ताधरी जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं उनके महागठबंधन के सहयोगी आरजीडी ने भी कांग्रेस के आपत्ति के बावजूद दोनो सीट से प्रत्याशी उतार दिया है।कुशेश्वर स्थान कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है और इस सीट से पार्टी के अशोक राम कई दफे प्रतिनिधित्व कर चुकें हैं पर विधानसभा के 2020 के चुनाव में वे जदयू से हार गे थे और इस बार उनका बेटा मैदान में हैं।इसलिए काग्रेस इस सीट के लिए करो या मरो की स्थिति में चुनाव लड़ रही है।काग्रेंस पार्टी ने जाप नेता पप्पू यादव को पत्र लिखकर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में सहयोग की अपील की है और पप्पू यादव की तरफ से उसे साकारात्मक संकेत भी मिला है।

कन्हैया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद आरजेडी से तनातनी

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद महागठबंधन में दोनो बड़े दल के बीच तनातनी बढी है।आरजेडी ने काग्रेंस की भावना का ख्याल किये बिना ही बिहार विधानसभा की दोनो सीट के लिए प्रत्याशी खड़ा कर दिया जिससे नाराज कांग्रेस ने भी दोनो सीट से अपना प्रत्याशी उतार दिया है।इसके बाद से दोनो पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा लगातार चल रहा है।कन्हैया से कुछ देर पहले पटना पहुंचे कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि अब पार्टी पूरी लगन के साथ उपचुनाव लड़ रही है और आनेवाले लोकसभा चुनाव में वह बिहार के सभी 40 सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी यानी आरजीडी कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह से टूट गया है।वहीं आरजीडी के नेता भी कांग्रेस पर हमलावर हैं और विधायक से लेकर सांसद तक वार-पलटवार कर रहें हैं।


Copy