Bihar : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप
BEGUSARAI :बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को वाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह कॉल गिरिराज सिंह के मोबाइल पर amjad1531 के नंबर से वाट्सएप कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डीजीपी को इससे अवगत कराया है। इससे पहले भी बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पूर्व सांसद प्रतिनिधि के मोबाइल पर गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिस पर बेगूसराय नगर थाना में मामला दर्ज है।
गिरिराज सिंह के पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने यह सूचना दी है कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पटना में गिरिराज सिंह के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी सूचना मंत्री द्वारा डीजीपी को भी दी गई है। हालांकि, पटना के बाद गिरिराज सिंह आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
बताते चलें कि बिहार में इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई थी और अब गिरिराज सिंह को धमकी दी गई है। गिरिराज सिंह ने कुछ दिन पहले ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी और उससे पहले सांसद प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर के मोबाइल पर फोन कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी और अब गिरिराज सिंह के फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि मंत्री जी आज सुबह 9.30 बजे यह सूचना दी कि अमजद 1531 से वाट्सएप काल कर धमकी दी गई है, जिसके बाद डीजीपी को सूचना दी गई है। यह गंभीर मामला है। पहले भी मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे धमकी दी गई थी, जिसका मुकदमा नगर थाना बेगूसराय में दर्ज है।