आसरा गृह में खिचड़ी खाने से दो लड़कियों की मौत : 9 बच्चियों का PMCH में इलाज जारी, मामले को लेकर मंत्री मदन सहनी गंभीर
PATNA : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां आसरा गृह में खिचड़ी खाने से दो लड़कियों की मौत हो गई है जबकि 9 का गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की की मौत 7 नवंबर को हुई जबकि दूसरी लड़की की मौत 10 नवंबर को हो गई।
पीएमसीएच के इमरजेंसी में एडमिट कराई गई सभी लड़कियों को डायरिया हो गया है, उनका पेट खराब है और उल्टी भी हो रही है। लड़कियां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर के अनुसार 30 से अधिक लोग खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़ गए थे, जिसमें 9 की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया गया।
उनके मुताबिक इस मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई कर दी गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया इसमें जिस एजेंसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है, उसकी लापरवाही सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को सुबह-सुबह बच्चियों को खिचड़ी खिलाई गई थी। इसके बाद उन्हें उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई। आसरा गृह में ही सभी लड़कियों का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन हालात नहीं सुधरने पर आनन-फानन में सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
यह आसरा गृह शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर में स्थित है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी काफी गंभीरता से लिया है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार छठ की शाम को फूड प्वाइजनिंग से एक लड़की की मौत होने के बाद 10 लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि विभाग के मंत्री ने पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)