दो शातिर गिरफ्तार : SP का रिश्तेदार बता लगाया लाखों का चूना, DTO कार्यालय में बैठ बनाते थे लोगों को शिकार

Edited By:  |
Reported By:
 Two criminals arrested for defrauding lakhs of rupees by pretending to be SP relative  Two criminals arrested for defrauding lakhs of rupees by pretending to be SP relative

MUZAFFARPUR : पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो शातिर को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वैशाली और सहरसा जिले से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। यह शातिर पुलिस पदाधिकारी को अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को लगातार चूना लगा रहा था। कभी पुलिस पदाधिकारी बनकर तो कभी अपने आपको एसपी का रिश्तेदार बताकर लोगों को शिकार बना रहा था।

बिहार के कई जिलों की पुलिस दोनों शातिर की तलाश में थी, जिसका मुजफ्फरपुर की पुलिस ने उद्भेदन किया है। गिरफ्तार दोनों शातिर की पहचान वैशाली के सोनू कुमारस वहीं, सहरसा जिले के रूपेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। उनके पास से 1 वैगनार कार और 02 मोबाइल जब्त किया गया है, जिनके ऊपर कई जिलों में मामला दर्ज हैं।

वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वादी के साले द्वारा शराब कारोबार मामले में बिरौल थाना पर टाटा AC गाड़ी जब्त किया गया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। ऑनर को फोन करके जानकारी दी गई। थाने पर बुलाया गया। और ओरिजनल दस्तावेज की मांग की गई, जिसके बाद वादी डीटीओ कार्यालय पहुंचे।

उस दौरान रूपेश और सोनू से मुलाकात हुई। दरभंगा एसपी का हवाला देते हुए एसपी के आवास के बाहर बुलाया, जिसके बाद एक लाख रुपये की डिमांड की गई, जिसके बाद वादी दो किस्तों में पैसे देने के लिए राजी हो गया। पैसे मिलते टालमटोल का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद भनक वादी को लगी‌, जिसके बाद थक हारकर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया गया।

इस मामले पर प्रेसवार्ता कर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने‌ वाला दो शातिर गिरफ्तार हुआ है। एक वैगनार गाड़ी और दो मोबाइल जब्त हुआ है। वादी के आवेदन पर कार्रवाई हुई है, जिसमें मद्यनिषेध में गाड़ी पकड़ छुड़ाने को लेकर ठगी की गई है।