ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी : कुर्मी समाज के द्वारा आंदोलन को लेकर झारखंड, बंगाल और ओडिशा में ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा खासा असर, 60 ट्रेनें रद्द

Edited By:  |
Reported By:
traine radda hone se yaatriyo ko kaaphi pareshani traine radda hone se yaatriyo ko kaaphi pareshani

रांची: कुर्मी समाज के द्वारा रेल चक्का जाम को लेकर पिछले पांच दिनों से झारखंड,बंगाल और ओडिशा में ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर हुआ है. आंदोलन के पांचवे दिन 60 ट्रेनें रद्द हो गई है.

आंदोलनकारियों की वजह से जो ट्रेनें रद्द की गयी है.उनमें बोकारो से आसनसोल के बीच चलने वाली 03591,03592,03595,03596 मेमू पैसेंजर स्पेशल,रांची से आसनसोल के बीच चलने वाली 03597,03598 मेमू पैसेंजर स्पेशल,टाटानगर और चक्रधरपुर के बीच चलनेवाली 08013,08014 पेसेंजर स्पेशल,खड़गपुर से झाड़ग्राम के बीच चलनेवाली 08015,08049 मेमू स्पेशल,खड़गपुर से टाटानगर के बीच चलनेवाली 08055,08056,08059,08060,08071,08072,08150,08160 मेमू स्पेशल पैसेंजर,08174 टाटानगर आसनसोल पैसेंजर स्पेशल सहित दर्जनों ट्रेनें शामिल है.


Copy