BIG NEWS : पूर्णिया की टीकापट्टी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त, दो धंधेबाज भी गिरफ्तार
PURNIA :पूर्णिया पुलिस को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर टीकापट्टी पुलिस ने एक घर में छापेमारी की और विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड की कुल 204.42 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
टीकापट्टी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने तिरासी टोला गोरियर गांव स्थित राकेश कुमार यादव के घर में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तीन व्यक्ति घर से बाहर भागने लगे लेकिन उनमें से दो को दबोचा लिया गया। एक शख्स भागने में सफल रहा।
भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त
छापेमारी के क्रम में घर के आंगन में छिपाकर रखा विभिन्न ब्रांड के करीब 204.42 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके से दो मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया गया। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(पूर्णिया से सुशांत की रिपोर्ट)