Bihar : हथियार लेकर सोशल मीडिया पर भौकाल मचाने वाले तीन गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी भोजपुर पुलिस

Edited By:  |
Three youths arrested for creating ruckus on social media with weapons Three youths arrested for creating ruckus on social media with weapons

ARA :भोजपुर पुलिस ने हथियार लहराते हुए रील बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक सोशल मीडिया पर भौकाला मचाने के लिए हथियार के साथ रील्स बनाते थे ताकि उनकी दबंगई और डर लोगों में बनी रहे। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया है।

साथ ही दोनों के पास हथियार कहां से आया, इसकी पूछताछ की जा रही है, जिसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर को नवादा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिसमें दो युवक हथियार के साथ देखे गए।

एक युवक फायरिंग करते हुए दिखा तो एक युवक हथियार और गोली दिखाते हुए दिखा। वीडियो सामने आने के बाद वीडियो को संज्ञान में लेकर सत्यापन कर नवादा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों में लल्लू उर्फ अमित जवाहर टोला के रहने वाला है और दूसरा युवक मंटू यादव है, जो महावीर टोला का रहने वाला है।

एएसपी ने बताया कि मंटू के बयान पर एक तीसरे युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम पिंटू उर्फ सन्नी है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों हथियार का कारोबार करते थे। इन तीनों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। तीनों से मिले साक्ष्य के आधार पर नवादा थाना में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

वहीं, वायरल वीडियो के जरिए दोनों युवक अपने पोस्ट से समाज में दहशत फैलाने की कोशिश करते थे। साथ ही हथियार और गोली बेचने का भी काम करते थे।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)