Bihar : एक ही बाइक पर बैठे तीन साथियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, इंटर की परीक्षा देने गये थे किशनगंज
Kishanganj : किशनगंज में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां किशनगंज बस स्टैंड के पास NH 27 पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन साथियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों में दो युवक बलरामपुर कटिहार के रहने वाले हैं तो एक युवक बिट्टू कुमार पूर्णिया के बायसी का निवासी है।
इस घटना की जानकारी पुलिस ने घरवालों को दी, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि तीनों ही मृतक मित्र थे, जो इंटर साइंस की परीक्षा देने किशनगंज आए थे। परिजनों का कहना है कि एक और साथी जिसकी मौत हुई है, वह उसी गांव का है। कृष्ण का अभी तक पता नहीं चला है, जो बाइक चला रहा था।
(किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट)