JHARKHAND NEWS : फुसरो में सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख बंद, चोरों की हो रही है चांदी

Edited By:  |
Third eye of CCTV camera closed in Phusro, thieves are getting silver Third eye of CCTV camera closed in Phusro, thieves are getting silver

बेरमो :कोयला नगरी बेरमो में चोरों के बढ़ते कारनामों और असमाजिक तत्वों की शरारतें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। फुसरो बाजार में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, जो सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए बड़े धूमधाम से लगाए गए थे, अब पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। पुलिस, प्रशासन और माननीयों की मौजूदगी में इन कैमरों का उद्घाटन हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद इनकी तीसरी आंख यानी सीसीटीवी की खराबी ने सभी को चौंका दिया।

सीसीटीवी कैमरे का खराब होना और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

चौंकाने वाली बात यह है कि इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। न तो प्रशासन और न ही पुलिस इसे सही कराने के लिए कदम उठा रही है। इस कारण रात के अंधेरे और दिन के उजाले में चोर और असमाजिक तत्व बेखौफ होकर अपना काम करते रहते हैं।