बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज : आंखों पर काली पट्टी बांध पहुंचे RJD विधायक, BJP का तीखा वार, कहा : इन्हें नहीं दिख रहा विकास
PATNA :बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही जारी है लेकिन इस बीच लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे, जो फिलहाल काफी चर्चा में हैं।
शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज
आंखों पर काली पट्टी बांध बिहार विधानसभा पहुंचे आरजेडी विधायक ने अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी, जिसपर लिखा था कि बिहार में बहार है...गोलियों की बौछार है। इसके साथ ही इस पर लिखा था कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है। सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। मैं सुशासन हूं, अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। अस्पताल का बुरा हाल है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है।
आंखों पर काली पट्टी बांध पहुंचे RJD विधायक
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन के इस प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उपचुनाव में सभी चारों सीट हारने के बाद आरजेडी को कुछ नहीं दिख रहा है इसलिए वह आंख पर काली पट्टी बांधकर चल रहे हैं। उनको विकास नहीं दिख रहा है लेकिन जनता सब देख रही है। 15 साल तक आंखें बंद कर मलाई खाए हैं।
विपक्षी दलों के नेताओं ने की नारेबाजी
वहीं, विपक्षी पार्टियों के विधायक विधानसभा पोर्टिको में वक्फ संशोधन बिल को लेकर इकट्ठा होकर इसे वापस लेने की मांग करते दिखे और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, जीविका और सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर माले के विधायक ने सदन के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने केरल और झारखंड की तर्ज पर मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में इजाफा की मांग की।