मगध में RJD को बड़ा झटका! : MLC अशोक कुमार ने JDU को दिया समर्थन, जदयू खेमे में बैठे, गरमायी बिहार की सियासत

Edited By:  |
Reported By:
 MLC Ashok Kumar supports JDU in Bihar  MLC Ashok Kumar supports JDU in Bihar

PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मगध क्षेत्र में एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले MLC अशोक कुमार ने JDU को समर्थन दिया है।

मगध में RJD को बड़ा झटका!

नवादा स्थानीय प्राधिकार से निर्दलीय विधान पार्षद अशोक कुमार JDU खेमे में बैठे, जिसे लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, अशोक कुमार ने सभापति को पत्र लिखा था कि वे चाहते हैं कि वे जेडीयू खेमे में जाकर बैठें, जिसके बाद सभापति ने उनकी मांग को देखते हुए उन्हें जेडीयू के खेमे में बैठने की मंजूरी दे दी।

गरमायी बिहार की सियासत

आपको बता दें कि अशोक कुमार यादव पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव के भतीजे हैं और नवादा में राजबल्लभ यादव का एक अलग रुतबा है। वे आरजेडी के नेता हैं। विदित है कि अशोक कुमार यादव पहले आरजेडी के सिंबल पर MLC का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात भी हुई थी। उसी वक्त ये कयास लग रहे थे कि आने वाले समय में कुछ बड़ा हो सकता है।