खेला के फेर में तेजस्वी... : RJD ने बुलाई विधायकों की बैठक, सियासी खलबली तेज
पटना : बिहार की सियासत में खलबली काफी तेज हुई है जब से सीएम नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा है। बिहार में जिस तरह से सियासी उठापटक देखने को मिल रही हैं, उससे फिर कुछ बड़ा खेला होने की अटकलें लगाईं जा रही हैं। बिहार में अभी फ्लोर टेस्ट होना बाकी है। वहीं फ्लोर टेस्ट के पहले बिहार में बड़ा खेला होने की आशंका जताई जा रही है। इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर राजद विधायकों की बड़ी बैठक बुला ली है।
दरअसल, जानकारी मिल रही है कि शनिवार दोपहर 3:30 बजे पांच देश रत्न मार्ग में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायकों की बड़ी बैठक होगी। तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर भोज की भी तैयारी की है। आज राजद विधायकों के साथ तेजस्वी यादव बड़ी बैठक के साथ साथ भोज भी करने वाले हैं। बिहार की सरकार बदलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि अभी खेला होना बाकी है। ऐसे में दिखा जाए तो नए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दो दिन पहले राजद विधायकों की बड़ी बैठक एक बड़े खेला के ओर इशारा कर रही है।
दूसरी ओर आज जदयू के विधायकों के लिए भी मंत्री श्रवण कुमार के घर भोज का इंतजाम किया गया है। आज सभी जदयू के विधायक श्रवण कुमार के आवास पर मौजूद होंगे औऱ बड़ी भोज में शामिल होंगे। वहीं कल यानी 11 फरवरी को जदयू विधायकों की बड़ी बैठक होने वाली है। यह बैठक सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होगी।