स्पा सेंटर में युवती के खुदकुशी के प्रयास का मामला : रांची पुलिस ने युवती के बयान पर स्पा सेंटर के ओनर पर किया FIR दर्ज

Edited By:  |
spa centre mai youwati ke khudkushi ke prayas ka mamla spa centre mai youwati ke khudkushi ke prayas ka mamla

रांची : राजधानी रांची के किशोरगंज चौक के पास एक स्पा सेंटर में गुरुवार को युवती द्वारा आत्महत्या के प्रयास मामले में सुखदेवनगर पुलिस ने स्पा स्पर्श के ओनर पर एफआईआर दर्ज किया है. युवती ने स्पा स्पर्श के मालिक पर कई गंभीर आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि रांची के किशोरगंज स्थित स्पा स्पर्श सेंटर में गुरुवार को युवती द्वारा आत्महत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने स्पा स्पर्श सेंटर के ओनर संतन गुप्ता और मनीष अग्रवाल पर प्राथमिकी दर्ज किया है. सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें देह व्यापार,शारीरिक संबंध के लिए दबाव और मानव तस्करी जैसे धाराएं लगाई गई है. वहीं स्पा में काम करने वाली जिस युवती ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी, उसने कई राज भी खोले हैं. पुलिस उसी आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है और स्पा को भी सील किया जा रहा है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--