Bihar : नवादा में कार सवार बारातियों से मारपीट के बाद छिनतई, विरोध में सड़क पर उतरे बाराती, सड़क जाम कर काटा बवाल

Edited By:  |
Reported By:
 Snatched after fighting with wedding procession in car in Nawada  Snatched after fighting with wedding procession in car in Nawada

NAWADA : नवादा में कार सवार बारातियों से मारपीट कर छिनतई की गई है। ये घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बगोदर गांव का बताया जाता है। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें स्थानीयों ने उचित उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया है।

बगोदर गांव से सटे लक्ष्मीपुर महादलित टोला के कुछ लोगों पर कार सवार बारातियों से मारपीट कर छिनतई का आरोप लगा है। वहीं, इस घटना के विरोध में बगोदर गांव के लोगों ने गांव स्थित कल्याणी मन्दिर के पास हिसुआ-राजगीर फोरलेन को जाम कर बवाल काटा है।

कार सवार बारातियों का कहना था कि महादलित टोले के लोगों ने मारपीट कर कार सवार बारातियों से बेरहमी से मारपीट कर कार महिला और पुरुष से छिनतई की है। बताया जा रहा है कि एक बारात हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव की ओर लौट रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल एक कार बकरी से सट गई, तभी टोले के कुछ युवकों ने बारातियों के कार पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया।

कार सवार बारातियों ने जब इसका विरोध किया तो पत्थर चलाने वाले युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से कार सवार बारातियों पर हमला कर दिया। कार सवार महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जेवर और पर्स छीन लिए गए।

मारपीट में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरमा निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार से शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के घोसपुरी निवासी कृष्णा महतो का पुत्र सदानंद प्रसाद और हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के गुरु सहाय का पुत्र उपेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

वहीं, फोरलेन जाम किए जाने की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को अपने हिरासत में लिया है। हिसुआ थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है  ।