सिल्ली में युवा मध्याह्न भोजन योजना की हुई शुरुआत : सुदेश महतो ने कहा, आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए यह किचन होगा वरदान साबित
RANCHI :झारखंड की राजधानी रांची के सिल्ली क्षेत्र में दिल्ली और कोटा जैसी शिक्षा व्यवस्था की गई है. इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दूसरे राज्य में पढ़ाई और कोचिंग के लिए भटकना नहीं पड़े,इसको ध्यान में रखते हुए सिल्ली विधायक और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनी कदम उठाये हैं. वे अब इस क्षेत्र में युवा किचन की शुरुआत की है. इस किचन में9वीं-12वीं के बच्चों को दोपहर का खाना मुफ्त मिलेगा.
शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता: सुदेश महतो
सिल्ली विधायक सह आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने9वीं से12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए युवा मध्याह्न भोजन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र के बच्चों को अपने सपने पूरे करने में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न आए यह हमारी प्राथमिकता है. इसी कड़ी में हाई स्कूल के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना की शुरुआत की जा रही है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए यह किचन वरदान साबित होगा.
इस किचन का संचालन प्रगति प्रयास फाउंडेशन करेगा
प्रगति प्रयास फाउंडेशन के चेयरपर्सन अंकित जैन ने कहा कि इस योजना को सिल्ली विधानसभा में शुरू करने के लिए सुदेश महतो जी के साथ हमारी बातचीत कई महीनों से चल रही थी. आज सिल्ली स्टेडियम के समीप स्थापित यह किचन सुदेश जी की सोच का नतीजा है. यहां के बच्चों के लिए उनकी सोच ने हमारी पूरी टीम को प्रभावित किया है. हमें किचन के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध कराने के साथ उन्होंने खुद से सभी उच्च क्वालिटी की मशीनों का चयन कर यहां इनस्टॉल करवाया है.
युवा मध्याह्न भोजन योजना से पांच हज़ार छात्र होगा लाभांवित
युवा मध्याह्न भोजन योजना से9वीं से12वीं में पढ़ने वाले सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के5हजार से अधिक बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत देश में पहली बार11वीं और12वीं के विद्यार्थियों को मिड डे मिल मिलेगा. सिल्ली स्टेडियम के पास बने मेगा किचन में खाना पकाया जाएगा और फिर यहां से पूरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हाई स्कूलों में यह खाना गरमा गरम पहुंचाया जाएगा.
रांची से कुमार राहुल की रिपोर्ट----