शोक की लहर : झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का निधन

Edited By:  |
Reported By:
shock ki lahar shock ki lahar

रांची : झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का गुरुवार देर रात रांची के लालपुर स्थित आवास में निधन हो गया. घटना से शोक की लहर है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

बता दें कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में अचानक गिर गये. इसके बाद वे बेहोश हो गये. परिजन उनको लेकर तत्काल लालपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली.

लालचंद महतो ने गिरिडीह के डुमरी विधान सभा क्षेत्र में तीन बार प्रतिनिधित्व किया. झारखंड गठन के बाद वे राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाये गये थे. पूर्व मंत्री के निधन की खबर जैसे ही बेरमो के बैदकारो स्थित उनके पैतृक आवास पर मिली,मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. स्वर्गीय महतो पांच भाइयों में सबसे बड़े थे.

बता दें कि विगत 31 मार्च को इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित तेरहपंथी कोठी में संपन्न बहुजन सदान मोर्चा व हिंद मजदूर किसान यूनियन के सम्मेलन में लालचंद महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था.


Copy