Breaking News : चंदनकियारी में बंद पड़े ओएनजीसी प्वाइंट पर लगी आग, दूर से ही दिखाई दे रही थी आग की लपटे

Edited By:  |
CHANDANKIYARI ME ONGC POINT PAR LAGI AAG CHANDANKIYARI ME ONGC POINT PAR LAGI AAG

चंदनकियारी आमलाबाद ओपी क्षेत्र के मोहाल स्थित बंद पड़े ओएनजीसी पॉइंट पर अचानक आग लग गई. इस अगलगी में दो सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बचे. आग इतनी भयावह था कि धुआं का गुब्बारा दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. आग की लपटे भी बड़ी ऊंचाई तक दिखाई दे रहा था. आग लगने की सूचना मिलते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये.

वहां मौजूद गार्ड ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने झाड़ी में आग लगा दिया था. आग फैलते-फैलते ओएनजीसी के प्वाइंट तक पहुंच गया. यहां रखे हुए सैकड़ों प्लास्टिक के पाइप मैं आग लग गया. इस वजह से आसमान में काले धुएं से छा गया. वहां मौजूद गार्ड ने मामले की जानकारी ओएनजीसी को दी. लेकिन घंटों बाद एक छोटा दमकल वाहन घटनास्थल पर पुहंचा और आग बुझाने में असमर्थ था. छोटे दमकल वाहन से आग बुझाने की कोशिश की गई ताकि आग की लपटें और तेज न हो. बाद में वेदांता कंपनी की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया. ग्रामीणों का कहना है कि ओएनजीसी कंपनी के गैस तक यदि आग फैल जाता तो ये गांव को भी चपेट में ले सकता था. ग्रामीणों ने ओएनजीसी पर लापरवाही का आरोप लगाया.


Copy