शांति बनाए रखने का संदेश : राजधानी में ईद त्योहार को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Edited By:  |
Reported By:
shanti banaye rakhne kaa sandesh shanti banaye rakhne kaa sandesh

रांची:राजधानी रांची में ईद का त्योहार शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर रांची पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन ने राजधानी के मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. डीएसपी स्तर के अधिकारी की अगुवाई में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

फ्लैग मार्च में रैफ और जैप के जवान मौजूद थे. दरअसल फ्लैग मार्च निकालने का मकसद आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जताना होता है.

पुलिस का काम असामाजिक तत्व पर नजर रखना होता है. कोई भी बड़ा त्योहार हो पुलिस और अन्य एजेंसी शहर में तत्पर और मुस्तैद रहती है. कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस प्रशासन का बड़ा दायित्व रहता है. इसी दायित्व का निर्वहन करते हुए पुलिस ने मोरहाबादी मैदान से पीसीआर वैन और अन्य वाहन से शहर के कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने वज्रवाहन के साथ मेनरोड, डोरंडा, अरगोड़ा चौक आदि कई मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च किया.


Copy