BIG BREAKING : पटना में बेलगाम रफ्तार का क़हर, स्कूली बस ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत, आक्रोशितों ने जमकर किया बवाल
Edited By:
|
Updated :18 Oct, 2024, 06:56 PM(IST)
Reported By:
PATNA :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजधानी पटना में बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना में तेज रफ्तार स्कूली बस ने महिला को रौंद दिया है। इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
इस घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की है। ये पूरी घटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बेलगाम स्कूली बस ने मस्जिद गली की रहने वाली फूल कुमारी को रौंद दिया। महिला की मौत के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर आगजनी की। इसके बाद भीड़ ने स्कूल बस में तोड़फोड़ की।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे हालात को नियंत्रित करने में जुट गयी है।