केंद्रीय कोयला मंत्री 2 दिवसीय झारखंड दौरे पर : रांची में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन, सीएम से भेंट कर कई विषयों पर की बात

Edited By:  |
kendriye koyala mantri 2 divsiye jharkhand daure per kendriye koyala mantri 2 divsiye jharkhand daure per

रांची : केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेडी मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में 1.36 लाख करोड़ कोयला रॉयल्टी पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कोयला मंत्री से चर्चा की. बैठक के बाद केंद्रीय कोयला मंत्री ने किसी प्रकार के बयान देने से परहेज किया. इस बैठक में केंद्रीय सचिव स्तर के अधिकारी के साथ झारखंड के मुख्य सचिव भी मौजूद थे.

बता दें कि केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर गुरुवार को रांची पहुंचे हैं. उन्होंने रांची स्थित गांधीनगर में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. वहीं मल्टी लेवल आवासीय परिसर का भी आधारशिला रखी. केंद्रीय कोयला मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीसीएल के अलग अलग क्षेत्र में आज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है. वहीं मल्टीलेवल आवासीय परिसर की आधारशिला रखी गई है.

केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि 5 G यूज केस प्रशिक्षण प्रयोगशाला देश का पहला कोयले के लिए हाईटेक डिजिटल प्रयोगशाला है. इसके माध्यम से सीसीएल क्षेत्र के खदानों में मजदूर की गतिविधि की जानकारी रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौसम बिगड़ने के बाद कई बार ऐसी शिकायत मिलती है कि खदान के अंदर श्रमिक फंसे हुए हैं. उनको बाहर लाने में यह सहायक होगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--