बड़ी सफलता : रांची पुलिस ने फरार चल रहे 2 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने फरार चल रहे 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आजीवन सजा मिलने वाले एक अपराधी को जबकि 2013 में आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे दूसरे अपराधी को पकड़ा है.

रांची पुलिस ने आजीवन सजा मिलने के बाद फरार वांटेड अपराधी राशिद अंसारी को धर दबोचा है. आरोपी के द्वारा वर्ष 2018 में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेनरोड स्थित रोस्पा टावर में चावल व्यवसाई नरेंद्र सिंह की हत्या की गई थी और 3 लाख रुपए की लूट की गई थी. ट्रायल में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. ऐसे में रांची पुलिस को मिली इनपुट्स के आधार पर फरार राशीद अंसारी की गिरफ्तारी की गई है. वहीं वर्ष 2013 में आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार डोरंडा थाना क्षेत्र के आरोपी चिकू देवा उर्फ समद मेराज को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--