RPF ने पेश की ईमानदारी की मिसाल : रेलयात्री का छूटा हुआ बैग बरामद कर उन्हें सौंपा, सभी ने आरपीएफ की सराहना की

Edited By:  |
Reported By:
rpf ne pesh ki imandari ki mishal rpf ne pesh ki imandari ki mishal

रांची: आरपीएफ रांची और हटिया को सूचना मिली कि एक रेलयात्री का ट्रेन संख्या18621में एक बैग छूट गया. बैग में मोबाइल, लैपटॉप और कुछ कैश जिसका कुल मूल्य1,50,000है.खबर मिलते ही आरपीएफ हटिया के एएसआई डब्ल्यू खानएवंस्टाफ डी एस मिर्धा ने उक्त ट्रेन में घुसकर उस बैग को बरामद किया और संबंधित रेलयात्री को बैग सौंप दिया.

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 18621 में अभिनीत कुमार नामक यात्री का एक बैग छूट गया. बैग में मोबाइल,लैपटॉप और कुछ पैसे जिसका कुल मूल्य 1 लाख 50 हजार था. सूचना मिलने पर आरपीएफ हटिया के एएसआई डब्ल्यू खान, स्टाफ डी एस मिर्धा ने उस ट्रेन में जा कर बैग को बरामद किया और सूचना मिलने पर बैग का मालिक आरपीएफ पोस्ट हटिया पहुंचा तथा बताया कि वह धनबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 18621 से रांची आ रहा था और रांची रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान वह चला गया.


Copy