BIHAR POLITICS : महागठबंधन की CM नीतीश को चुनौती, SPEAKER हटाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत..
patna:-12 फरवरी को नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले सत्ता पक्ष एवं विपक्षी दलों के नेता लगातार दावा और प्रतिदावा कर रहे हैं.नये घटनाक्रम में महागठबंधन सभी दलों ने नेताओं ने एक साथ मीडिया से बात की और महागठबंधन के सभी विधायकों के एकजुट रहने का दावा किया और सीएम नीतीश कुमार को 122 विधायक विधानसभा में जुटाने की चुनौती दी.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि 243 के विधायक वाले विधानसभा में स्पीकर को हटाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है.ये संख्या नीतीश कुमार दिखा दें तो हम उन्हें शुभकमना दे देंगे.वहीं कांग्रेस विधायकों के डरने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता अंग्रेजों से नहीं डरे तो भला इनसे क्या डरेगें.
वहीं मीडिया से बात करते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं.स्पीकर को हटाने और बहुमत साबित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बेंच का फैसला आया है.महागठबंधन सांवैधानिक प्रावधानों के अनुसार ही काम करेगी.हम सब लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हैं।हमारे महागठबंधन के सभी नेता एक साथ हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि स्पीकर को हटाने के लिए जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है,वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार काम से कम 122 सदस्यों का उसे समर्थन चाहिए.मैं बिहार सरकार के सलाहकारों से निवेदन करता हूं कि इस तरह के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में ही कोई फैसला ले.हमारे विधायक बिल्कुल एकजुट हैं.हम वैसे लोग नहीं हैं जिनके भोज में विधायक नहीं पहुंचे.हम वैसे लोग नहीं हैं जिन्होंने कार्यशाला के नाम पर विधायकों को लेकर बाहर चले गए.हमारे महागठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं.