कटिहार में बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक : पूर्व डिप्टी सीएम और डीएम समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
Review meeting on flood in Katihar Review meeting on flood in Katihar

NEWS DESK :कटिहार में बाढ़ की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाढ़ पूर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल के तमाम जनप्रतिनिधियों को समुचित जानकारी दी गई और सुझाव भी मांगे गये।


बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक

इस बैठक में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के साथ-साथ तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सदर विधायक तार किशोर प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। डीएम रवि प्रकाश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कटाव वाले इलाके में बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही विभाग को बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए तमाम आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये हैं।


डीएम ने दी ये जानकारी

डीएम ने ये भी कहा कि खासकर महानंदा और कोशी के बढ़ते जलस्तर की भी मॉनिटरिंग फ्लड डिपार्टमेंट द्वारा की जा रही है। डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि कटिहार के तीनों अनुमंडल में इस तरह की बैठक आयोजित की जा रही है ताकि बाढ़ आने के पहले जितनी तैयारियां होनी चाहिए, उस पर नजर रखी जा सके।


Copy