रांची में पुलिस संस्मरण दिवस पर परेड का आयोजन : DGP समेत आला अधिकारियों ने शहीद जवानों को दी श्रंद्धाजलि
Ranchi : राजधानी रांची के जैप 1 में पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम के मौके पर डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या जवानों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को सलामी दी. पुलिस अधिकारियों ने राज्य के शहीद जवान को याद करते हुए उनके परिजन के साथ खड़ रहने की बात कही.
बता दें कि झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-1 परिसर स्थित परेड मैदान में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया. समारोह में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड से लेकर पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में सम्मान स्वरूप वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजली अर्पित किया गया. इस वर्ष देश के पारा मिलिट्री फोर्स तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 2 सौ सोलह पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. इसमें झारखण्ड राज्य के हवलदार चौहान हेम्ब्रम, ने दिनांक 12.08.2024 को सजायाफता कैदी की सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति के दौरान कैदी द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए थे. आरक्षी 285 सिकन्दर सिंह एवं आरक्षी 1053 सुकन राम, चतरा जिले में दिनांक 07.02.2024 को नक्सली हमले में शहीद हुए थे तथा आरक्षी 1305 रामदेव महतो दिनांक 14.08.2023 को अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी है. शहीदों के परिवारों के साथ झारखण्ड पुलिस के सभी पदाधिकारी/ कर्मी हमेशा साथ खड़ा रहेगा.