रांची में खादी एवं सरस मेला 20 दिसंबर से होगा शुरु : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरस मेला का करेंगे उद्घाटन
रांची: झारखंड के प्रसिद्ध खादी,हस्तशिल्प एवं सरस मेला का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक होने जा रहा है. सरस मेला का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे.
खादी बोर्ड की सीईओ सुमन पाठक ने बताया है कि सरस मेला में देश भर के करीब 400 से 500 स्टॉल लगाये जायेंगे. सीएम हेमंत सोरेन सरस मेला का 20 दिसंबर को उदघाटन करेंगे.रांचीके मोरहाबादी में आयोजित होने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों की हस्तकला और हस्तशिल्प की कारीगरी देखने को मिलेगी. साथ ही फूड स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी. प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही साथ प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और आम लोगों के लिए एंट्री फीस ₹10 की गई है. मेले में गांधी जी की कलाकृति, देश में गांधी जी किस तरह चरखा चलाते थे इसको दर्शाया गया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---