रांची में चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा : पुलिस ने 3 अपराधियों और स्वर्ण व्यवसायी को पकड़ा, छिनतई के 3 सोने के चेन बरामद
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने छिनतई गैंग का उद्भेदन करते हुए मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले में पिठौरिया के आभूषण व्यवसायी को भी पकड़ा है जो स्नैचिंग किये हुए सोने के आभूषण की खरीद-बिक्री किया करता था. हाल के दिनों में राजधानी रांची में अपराधियों द्वारा कई छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया गया.
दरअसल हाल के दिनों में राजधानी में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थी. इसको लेकर जोनल आईजी के नेतृत्व में बैठक भी की गई थी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसको लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इसी के तहत कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 16 छिनतई के मामले का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के एक कर्मी से भी छिनतई हुई थी. उसमें भी इन्हीं अपराधियों की संलिप्तता थी. ये चेन छिनतई कर पिठौरिया के आनंद कुमार उर्फ गोल्डी के हाथों बेचते थे. पुलिस ने गोल्डी को भी पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में पंकज कुमार, दीपक कुमार और जफर उर्फ शाहिद शामिल है. वहीं आरोपी जफर का पुराना आपराधिक इतिहास है. इसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं. वहीं छिनतई के तीन सोने के चेन बरामद किए गए हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--