Bihar Politics : सहरसा में 'फ्रेंड्स ऑफ आनंद' का विरोध मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फूंका पुतला
SAHARSA :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी के विरोध में "फ्रेंड्स ऑफ आनंद" संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज सहरसा में विरोध मार्च निकाला।
कांग्रेस विरोधी नारे और पुतला दहन
यह मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विरोधी नारे लगाए और खरगे का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि खरगे जी ने "तुम तड़ाक की भाषा" जैसी आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया, जिससे संगठन के कार्यकर्ता आहत हुए हैं।
माफी नहीं तो देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के नेताओं ने मांग की कि मल्लिकार्जुन खरगे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह आंदोलन देशव्यापी स्तर पर तेज किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में "फ्रेंड्स ऑफ आनंद" के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।
(सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट)