हुजूर! इंसाफ कीजिए : बेटे को छोड़कर पहले आरोपी को पकड़िए...नहीं तो मुझे गाड़ी से कुचल दीजिए!, जानिए क्या है पूरा मामला
CHAPRA :छपरा सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ले जा रही थी. इस दौरान उनके इलाजरत परिजन पुलिस से भिड़ गए और लगभग एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
पुलिस और परिवार वालों के बीच नोकझोंक चलती रही. अंत में पुलिस ने जब दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को गाड़ी में बैठा लिया तो उनके पिता, जिसका एक हाथ टूटा हुआ था, वह पुलिस वाहन के नीचे सड़क पर लेट गया. उस दौरान हादसा हो सकता था क्योंकि पुलिस अभियुक्त को किसी तरह लेकर निकालने के चक्कर में थी और घर की महिलाएं और बच्चियां पुलिस से भिड़ी हुई थी.
उस दौरान पुलिस वाहन के पीछे सड़क पर लेटा वह व्यक्ति मानने को तैयार नहीं था. उसने कहा हुजूर! इंसाफ कीजिए, बेटे को छोड़कर पहले आरोपी को पकड़िए, नहीं तो मुझे गाड़ी से कुचल दीजिए!
पूरा मामला सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव के विवाद से जुड़ा हुआ है. पूर्व में छेड़खानी के विवाद को लेकर दूसरी बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और एक-दूसरे के ऊपर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. उसी क्रम में एक पक्ष इलाज करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था, जिसमें दो युवकों को अवतार नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर यह विवाद का कारण बन गया.
हालांकि, नोक-झोंक के बीच पुलिस गाड़ी से कूद कर एक युवक भाग निकलने में सफल रहा. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस प्राथमिकी के बाद भी विपक्षियों को नहीं पकड़ी और उन लोगों द्वारा मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी किया गया है. ऊपर से उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है जबकि विपक्षी घूम रहे हैं. अंत में भगवान बाजार थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस को भी बुलाया गया. उस दौरान परिवार वालों के लोग और धक्का-मुक्की के बीच एक अभियुक्त पुलिस वहां से कूद कर भाग निकलने में सफल रहा जबकि दूसरे को पुलिस साथ ले गई.
क्या है मामला ?
बता दें कि अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव निवासी टुनटुन मांझी का अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है. इस मामले में पूर्व में जहां एक छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था, वहीं, उसी विवाद को लेकर बीती रात दोनों पक्षों के बीच पुनः जमकर मारपीट हो गई थी, जिसमें टुनटुन मांझी का दाहिना हाथ टूट गया, जिसका आरोप विपक्षी सोनम, सोनू और निरंजन कुमार सहित अन्य पर लगा कि उनके द्वारा रविवार की रात जमकर मारपीट की गई, जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हुए थे.
वहीं, एक पक्ष को सदर अस्पताल के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया तो वहीं दूसरे पक्ष की गूंजा कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इसी क्रम में अवतार नगर थाना में पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद परिजन उग्र हो गए और जमकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है.
(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)