Bihar News : नवादा में वनकर्मी पर हमला, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
 Police arrested 4 people in the case of illegal sand laden tractor release in Nawada.  Police arrested 4 people in the case of illegal sand laden tractor release in Nawada.

NAWADA : नवादा के रजौली थानाक्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर बालू माफिया का बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर वनकर्मी ला रहे थे, तभी वन कर्मियों पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बालू माफियाओं ने हमला कर दिया और बालू माफिया बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले भागे थे।

वहीं, मारपीट में दो वनकर्मी जख्मी भी हो गए थे, जिसके बाद रजौली पुलिस हरकत में आयी और इस कांड के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है। वन परिसर पदाधिकारी रजौली पूर्वी द्वारा चपहेल गांव में सुरक्षित वन सीमा के अंदर अवैध रूप से बालू का खनन करते हुए एक बालू लोडेड महिंद्रा ट्रैक्टर को पकड़ा गया था, जिसे वन प्रक्षेत्र रजौली लाने के क्रम में कुछ अपराधकर्मी द्वारा वन आरक्षी के साथ मारपीट कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया।

इस संबंध में गुलशन कुमार रजौली डीएसपी ने रजौली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में रजौली थाना में कांड सं-465/24 दिनांक 27 सितंबर को दर्ज किया गया, जिसे धारा-191 (2) /191(3)/ 190/126(2)/115(2)/109/132/121(1)/125 BNS 2023 अन्तर्गत 07 लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए थे और 60-70 अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कांड दर्ज करने के पश्चात अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार रजौली थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त 04 प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में ट्रैक्टर को कुम्हरूआ गांव से बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिन चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है, उनमें लल्लू कुमार, पिता दमोदर प्रसाद यादव , साजन राजवंशी उर्फ फाकी राजवंशी, अशोक प्रसाद, पिता विष्णु प्रसाद, चंदन कुमार पिता इन्द्रदेव यादव शामिल हैं। यह सभी रजौली थानाक्षेत्र के कुमहरूआ ग्राम निवासी हैं।

(नवादा से दिनेश की रिपोर्ट)