'13 नवंबर को पीएम मोदी आएंगे दरभंगा' : बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष - दरभंगा AIIMS से मिथिलांचल के विकास को मिलेगी नई गति
PATNA :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा आएंगे और एम्स का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पटना के बाद दूसरा एम्स होगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 1264 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 36 महीनों में पूरी होगी। बिहार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मिथिलांचल ही नहीं बिहार को मिलने वाले इस विशेष तोहफा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल के विकास का नया दौर खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरे एम्स से स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाई मिलेगी। बिहार के लिए ऐतिहासिक और विकास की नई राह खोलने वाला होगा। दरभंगा एम्स से मिथिलांचल के विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन एकमी टू शोभन बाइपास सड़क के किनारे मौजूद है। यहां एक तरफ मुजफ्फरपुर मधुबनी फोरलेन NH 57 है तो दूसरी तरफ दरभंगा समस्तीपुर SH गुजरती है। यह एम्स निर्माण मिथिलांचल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
दरभंगा में एम्स निर्माण से दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)