BIHAR POLITICS : खेला ही खेला,सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के कई विधायक अब भी गायब,अब विधानसभा में फैसला..

Edited By:  |
Play continued, many MLAs from ruling party and opposition parties are still missing, now decision in assembly Play continued, many MLAs from ruling party and opposition parties are still missing, now decision in assembly

patna:-विश्वासमत से पहले सत्तापक्ष और विपक्षी दलों अंतिम चरण की बैठक कर रही हैं और हल हाल में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है. विधानमंडल दल की बैठक से गैरजाहिर रहे विधायकों को पुलिस की मदद से खोजकर जेडीयू कैंप लाया जा रहा है.सभी दलों से कुछ न कुछ विधायक गायब मिलने की सूचना है.आरजेडी कोटे से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के तेजस्वी आवास में नहीं होने की बात कही जा रही है वहीं आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को पुलिस तेजस्वी यादव के आवास से बाहर निकाल ले गई है.


वहीं मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू के 5 विधायक विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंचे तो सरकार के निर्देश पर अलर्ट हो गयी.राजधानी पटना एवं नवादा समेत कई जिलों में पुलिस अलर्ट नजर आयी.आरजेडी विधायक चेतन को तेजस्वी आवास से बाहर निकाला तो परबत्ता के जेडीयू विधायक डॉ संजीव को नवादा पुलिस ने झारखंड बोर्डर से पकड़ लिया और काफी देर तक डिटेन करने के बाद अपनी निगरानी में पटना ले गई है.


वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के भी कई विधायक गायब बताए जा रहे हैं.इसमें मिश्रीलाल यादव का भी नाम शामिल है.सत्तापक्ष और विपक्षी के सभी विधायकों को कैंप बनाकर सुरक्षित रखा जा रहा है.आरजेडी विधायकों को जहां तेजस्वी यादव के आवास पर रोका गया है वहीं जेडीयू और बीजेपी के विधायक को चाणक्या और पाटलिपुत्रा होटल में रखा गया है.