Bihar : सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया का होगा निर्माण

Edited By:  |
 Pilgrim shed and cafeteria will be constructed in Asarganj for the convenience of devotees on Sultanganj-Babadham road.  Pilgrim shed and cafeteria will be constructed in Asarganj for the convenience of devotees on Sultanganj-Babadham road.

PATNA: सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु असरगंज में तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया निर्माण होगा। पर्यटन विभाग द्वारा इस हेतु ₹14,88,65000 (चौदह करोड़ अठासी लाख पैंसठ हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना के अन्तर्गत मुख्य भवन (G+1), कैफे भवन (0-1), चाहरदीवारी, लैण्डस्केमिंग, जेनरेटर सेट, इन कैम्पस स्ट्रीट लाइट, सोलर पावर जेनरेशन, थीमेटिक गेट एवं पार्किंग इत्यादि कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है। योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत आगामी 18 माह में पूर्ण किया जायेगा। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि पवित्र श्रावण मास व अन्य अवसरों पर प्रतिवर्ष बाबा धाम जाने वाले करोड़ों शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवासन एवं भोजन हेतु एक स्थायी व्यवस्था की आवश्यकता थी।

इसे दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा मुंगेर जिलान्तर्गत असरगंज में तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया निर्माण हेतु ₹14,88,65000 (चौदह करोड़ अठासी लाख पैंसठ हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि निश्चित ही आने वाले समय में प्रतिवर्ष श्रावण मास व अन्य अवसर पर सुल्तानगंज से बाबा धाम की यात्रा करने वाले कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर असरगंज में एक गुणवत्तापूर्ण व बेहतर सुविधायुक्त तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया उपलब्ध होगा जिससे सभी शिवभक्तों की यात्रा सुलभ व आरामदायक हो सकेगी।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)