PDS डीलर 1 जनवरी से जायेंगे हड़ताल पर : ऑल इंडिया फेयर प्राइस संघ के आह्वान पर देवघर जन वितरण दुकानदारों ने लिया निर्णय

Edited By:  |
Reported By:
pds dealer 1 janwari se jayenge hartal per pds dealer 1 janwari se jayenge hartal per

देवघर : गरीब और निम्न वर्ग के लोगों के लिए राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. लेकिन जन वितरण दुकानदार पिछले 1 वर्ष से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. PDS डीलर केंद्र और राज्य सरकार की नीति के खिलाफ आगामी 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. ऑल इंडिया फेयर प्राइस संघ के आह्वान पर देवघर जिला के जन वितरण दुकानदारों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. आगामी 1 जनवरी 2024 से गरीब को मुफ्त खाद्यान्न आपूर्ति पर ग्रहण लग जाएगा.

10 सूत्री मांग है संघ का


देवघर जिला के जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकानदार संघ अपने कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज बैठक कर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. संघ की मानें तो पिछले 12 माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न वितरण करने के बाद भी कमीशन की राशि भुगतान नहीं किया गया है. दूसरी मांगों में 300 रुपये प्रति क्विंटल खदान्न में कमीशन की बढ़ोतरी करने की मांग की गई है. वहीं अन्य मांगों की बात करें तो वेट मशीन या लाइसेंस नवीनीकरण सरकार स्वयं करें डीलरों पर नवीनीकरण हेतु अतिरिक्त भार नहीं सौंपा जाए. इसके अलावा डीलरों को 5% खाद्यान्न में शॉर्टेज नहीं देने का भी आग्रह किया है. सबसे बड़ी बात है जितने भी जन वितरण दुकानदार हैं उनको 30 हज़ार रुपये प्रति माह मानदेय देने की भी मांग की गई है. इसके अलावा EPOS मशीन को 2G से 5G किया जाए एवं इस मशीन के खराबी के पश्चात सरकार अपनी खर्चे पर मशीन एवं वैट मशीन को बनवाए. जन वितरण प्रणाली विक्रेता से खाद्यान्न वितरण के अलावे कोई कार्य नहीं लेने की भी मांग की गई है. वहीं NFSA खाद्यान्न वितरण में अग्रिम कमीशन की राशि का भुगतान पहले करने के संबंध में सरकार आदेश करें. अपनी 10 सूत्री मांगों के संबंध में संघ द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव और निदेशक को अपनी मांग पत्र जिला के उपायुक्त के माध्यम से सौंपा गया है. आज की बैठक में जिला के तमाम जन वितरण दुकानदार भाग लिए.


Copy